author - Unknown
स्टेशन पे एक कुली से बाहर जाने का रास्ता पूंछा .
कुली ने कहा: " बाहर जाके पूंछो ."
मैंने ख़ुद ही
रास्ता ढूंढ़ लिया ,
बाहर जाके टैक्सी वाले से पूंछा :
" भाई साहब लाल किले का कितना लोगे ?"
जवाब मिला: " बेचना नही है ."
टैक्सी छोड़ , मैंने बस पकड़ ली ,
कंडक्टर से पूंछा: "जी , क्या मैं सिगरेट पी सकता हूँ ?"
वो गुर्र्रा कर बोला : "हरगिज़ नही , यहाँ सिगरेट पीना मन है."
मैंने कहा: "पर वो जनाब तो पी रहे है!"
फिर से गुर्र्र्राया : "उसने मुझसे पूंछा नही है."
लाल किले पंहुचा , होटल गया .
मेनेजर से कहा: "मुझे रूम चाहिए , सातवी मंजिल पे ."
मेनेजर ने कहा: "रहने के लिए या कूदने के लिए ?"
रूम पंहुचा , वेटर से कहा:
" एक पानी का गिलास मिलेगा ?"
उसने जवाब दिया: "नही साहब , यहाँ तो सारे कांच के मिलते हैं."
होटल से निकला , दोस्त के घर जाने के लिए ,
रास्ते में एक साहब से पूंछा:
" जनाब , ये सड़क कहाँ को जाती है ?"
जनाब हंस कर बोले: "पिछले बीस साल से देख रहा हूँ , यही पड़ी है... कहीं नहीं जाती...
दोस्त के घर पंहुचा , तो मूझे देखते ही चोंक पड़ा ,
उसने पूछा : "कैसे आना हुआ ?"
अब तक तो मुझे भी आदत पड़ गई थी ,
मैंने भी जवाब दिया: "ट्रेन से."
मेरी अओभागत करने के लिए दोस्त ने अपनी बीवी से कहा:
" अरी सुनती हो... मेरा दोस्त पहली बार घर आया है ,
उसे कुछ ताज़ा ताज़ा खिलाओ ."
सुनते ही भाभी जी ने घर की सारी
खिध्कियाँ और दरवाजे खोल दिए.
कहा: "ताजी हवा खा लीजिये."
दोस्त ने फिर से बडे प्यार से बीवी से कहा:
" अरी सुनती हो , इन्हे जरा अपना चालीस साल पुराना आचार तो दिखाना."
भाभी जी एक बाल्टी मे रखा आचार ले आई.
मैंने भी अपनापन दिखाते हुए भाभी जी से कहा:
" भाभी जी , आचार सिर्फ़ दिखाएंगी , चाखायेंगी नही ?"
भाभी जी ने टाक से जवाब दिया: "यूँही अगर सब को
चखाती तो आचार चालीस साल पुराना कैसे होता ?"
थोडी देर बाद देखा , भाभी जी
अपने पोते को सुला रही थी ,
साथ मे लोरी भी गा रही थी:
" डिप्लोमा सो जा , डिप्लोमा सो जा."
लोरी सुन में हैरान हुआ और दोस्त से पूछा:
" यार , ये डिप्लोमा क्या है ?"
दोस्त ने जवाब दिया: "मेरे पोते का नाम ,
बेटी बम्बई गई थी , डिप्लोमा लेने के लिए
और साथ में इसे ले आई ,
इसीलिए हमने इसका नाम डिप्लोमा रख दिया."
फिर मैंने पूंछा: "आजकल तुम्हारी बेटी क्या कर रही है ?"
दोस्त ने जवाब दिया: "बम्बई गई है , डिग्री लेने के लिए
Wednesday, April 29, 2009
Monday, April 6, 2009
A sardars family!
A sardar learning english introduces his family in the party:
Hi! I am sardar,
this is my sardarni,
he is my kid,
& she is my kidney.
- No malice intended. Just pure fun!
A young boy asks his Dad, "Dad, what is the difference
between confident and confidential?'
Dad says, "You are my son - I'm confident about that.
Your friend over there, is also my son - that's confidential!"
Hi! I am sardar,
this is my sardarni,
he is my kid,
& she is my kidney.
- No malice intended. Just pure fun!
A young boy asks his Dad, "Dad, what is the difference
between confident and confidential?'
Dad says, "You are my son - I'm confident about that.
Your friend over there, is also my son - that's confidential!"
Thursday, April 2, 2009
a puzzle for you
Here is a puzzle for you Imagine you are in Africa . You have been tied hanging on a tree with a rope anchored on the ground, a candle is slowly burning the rope, and the lion is waiting for you to drop and be his lunch. Your survival hinges on the rope staying intact, there is no one around to help you. What to do now ............ write your answer before your scroll down.... Scroll down for answer... / / / / / / / / Sing a Happy Birthday song. / / Howzzzzzz that!!!!!!! |
Subscribe to:
Posts (Atom)